रुद्रपुर: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. वहीं, उधम सिंह जनपद में भी कोरोना का कहर जारी है. बीते मंगलावर को जनपद में 523 लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई थी. इतना ही नहीं कोरोना अब लोगों की जान भी लेने लगा है. रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया.
जनपद में आंकड़ा 12 हजार के पार
प्रदेश के साथ-साथ कोरोना का कहर जनपद में भी जारी है. मंगलवार को जनपद में 523 संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई थी. जिसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगभग 12 हजार के पार जा चुका है. वहीं, जनपद में 1891 एक्टिव मरीज हैं. कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक काशीपुर में 272, खटीमा 103, सितारगंज 28, किच्छा 31, रुद्रपुर 30, गदरपुर 11, बाजपुर में 24, जबकि जसपुर में 14 संक्रमित मरीज मिले हैं.
ये भी पढ़ें:केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना पॉजिटिव
रुद्रपुर स्थित एक निजी अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत होने से हड़कंप मचा हुआ है. मरीज गदरपुर का रहने वाला था. कल उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद वह स्वयं ही अस्पताल पहुंचा था. जिसके बाद उसे डॉक्टरों ने अस्पताल में भर्ती कर लिया, लेकिन कुछ ही घंटों में उसकी मौत हो गयी. इस दौरान परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. अब तक जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 18 पहुंच चुका है.
सीओ अमित कुमार ने बताया कि कल देर रात रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित की मौत हो गई थी. मामले में परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर मामला शांत करवाया.
ड्यूटी से गायब स्वास्थ्यकर्मी पर कार्रवाई
वहीं, जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने यूपी बॉर्डर से लगे क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान रामपुर बॉर्डर पर बने चेकिंग प्वाइंट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद ना मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की. साथ ही सीएमओ देवेंद्र पंचपाल की जमकर क्लास लगाई. निरीक्षण के दौरान नदारद टीम से स्पष्टीकरण मांगने और वेतन रोकने के निर्देश दिए.
डीएम ने बार्डर क्षेत्र का किया निरीक्षण काशीपुर में नाइट कर्फ्यू उल्लंघन मामले में तीन गिरफ्तार
काशीपुर में नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे तीन युवक समझाने पर उल्टा कोतवाली पुलिस से भिड़ गए. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन करने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल कोतवाली इंस्पेक्टर संजय पाठक मंगलवार रात लगभग 10 बजे अपने सहकर्मी के साथ नाइट कर्फ्यू की स्थिति का जायजा लेने निकले.
इस दौरान बाजपुर रोड स्थित जोशी चिकन कॉर्नर वाली गली में एक दुकान खुली मिली. दुकानदार चिकन पकौड़ा बेच रहा था. मौके पर तीन व्यक्ति स्कूटी संख्या यूके-18-7892 पर बैठकर शराब पी रहे थे. पुलिस ने उन्हें जिलाधिकारी के आदेश की जानकारी दी तो आरोपी युवक पुलिस से भिड़ गए और हंगामा करने लगे. इसी दौरान विवाद होता देख दुकानदार ने दुकान को बंद कर दिया और मौके से भाग गया. जबकि पुलिस ने तीनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम लक्ष्मण सिंह, विक्की रावत और विपिन सिंह रावत बताया है.