गदरपुर:मोतीपुर में सालों से संचालित हो रही एक पापड़ फैक्ट्री के कारण बगल के घर में दरारें पड़ने लगी हैं. पीड़ित परिवार का कहना है कि घर के बगल में ही फैक्ट्री होने से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मशीनों की आवाज से बच्चों को सोने और पढ़ने में अक्सर परेशानी होती है. यहां तक कि घर में दरारें पड़ने से अब उन्हें जान का खतरा भी बना रहता है. उनका आरोप है कि उन्होंने कई बार प्रशासन से इसकी शिकायत की लेकिन, अभी तक मामले में किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
बता दें कि, गदरपुर के मोतीपुर नंबर एक में कई सालों से पीड़ित नारायण हालदार के घर के पास संचालित हो रही पापड़ फैक्ट्री से उनका जीना दूभर हो गया है. फैक्ट्री में अलग-अलग कटर मशीन चलने से बहुत ही ज्यादा आवाज होने के कारण परिवार के सदस्य न सो पाते हैं न ही उनके बच्चे पढ़ाई कर पाते हैं. इतना ही नहीं अब उनके घर में दरारें पड़ने लगी हैं, जिनसे उनमें काफी डर बना हुआ है.
पापड़ फैक्ट्री के प्रदूषण से परिवार परेशान, सालों से नहीं हुई कोई कार्रवाई - पापड़ फैक्ट्री गदरपुर
गदरपुर का एक परिवार सालों से पापड़ फैक्ट्री के कारण परेशान चल रहा है. उनका कहना है कि इस फैक्ट्री से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन, प्रशासन इसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
फैक्ट्री से परेशान परिवार
ये भी पढ़ें:गढ़वाल आयुक्त ने कुंभ निर्माण कार्यों की ली समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश
पीड़ित नारायण हालदार ने बताया कि वह इसको लेकर कई बार प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं लेकिन, अभी तक उनकी शिकायत को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने कई बार थाने में जाकर अपनी समस्या सुनाते हुए परिवार की रक्षा करने की मांग की और कई बार संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. आज तक इसपर कोई एक्शन नहीं लिया गया.