उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लड़की को भगा ले गया टेलर मास्टर, परिजनों ने हिंदूवादी संगठनों संग कोतवाली घेरी - Missing woman from home

सीमांत क्षेत्र खटीमा में बीते दिनों हिंदू समाज की एक लड़की को दूसरे धर्म का युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया था. मामले में परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. पुलिस लड़की को अभी तक ढूंढ नहीं पाई है. इससे नाराज परिजनों ने कोतवाली का घेराव किया.

etv bharat
युवती के गुमशुदगी मामले में परिजनों ने कोतवाली का किया घेराव

By

Published : Nov 23, 2020, 3:18 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 6:10 PM IST

खटीमा :उधम सिंह नगर जिले के सीमांत कोतवाली क्षेत्र खटीमा के वार्ड नंबर 14 निवासी लड़की को दूसरे संप्रदाय का वार्ड का ही एक लेडीज टेलर बहला-फुलसाकर 19 नवंबर को भगा ले गया. इसके विरोध में आज परिजनों ने हिंदूवादी संगठनों के साथ कोतवाली का घेराव किया. आक्रोशित लोगों ने जहां पुलिस पर मामले में ढील बरतने का आरोप लगाया वहीं, पीड़ित के पिता ने कहा कि वह 19 नवंबर से बेटी के घर से जाने के बाद से लगातार पुलिस से उसे ढूंढने की मांग करते हुए खटीमा कोतवाली के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

लड़की को भगा ले गया टेलर मास्टर

वही, कोतवाली का घेराव कर रहे हिंदूवादी नेता पोखरिया ने कहा कि हिंदू समाज की एक लड़की को दूसरे धर्म के युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगा लेने के मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने के कारण आज कोतवाली का घेराव किया है. 12 घंटे के अंदर पुलिस को घर से बहला-फुसलाकर भगाई गई बेटी को ढूंढने का समय दिया है. नहीं तो 12 घंटे बाद हिंदूवादी संगठनों द्वारा कठोर कदम उठाया जाएगा.

ये भी पढ़ें :नगर पालिका अध्यक्ष का धरना, अपर जिलाधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

एसएसआई भुवन जोशी ने बताया कि एक लड़की दूसरे संप्रदाय के युवक के साथ घर से चली गई थी. जिसके मामले में परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी. उसी मामले में आज कुछ लोग कोतवाली में आए थे. घर से गायब लड़की को पकड़ने के लिए आज ही पुलिस की एक टीम रवाना कर दी गई है. जल्द ही पुलिस द्वारा लड़की को ढूंढ लिया जाएगा.

Last Updated : Dec 17, 2020, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details