काशीपुर: आईटीआई थाना क्षेत्र के खड़कपुर देवीपुरा से संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब किशोरी का एक मामला उस समय तूल पकड़ गया. जब एक युवक ने किशोरी के परिजनों को फोन पर कानूनी कार्रवाई करने के एवज में धमकी दे डाली. डरे सहमे पीड़ित पक्ष ने बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार से मुलाकात कर मामले की तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है. वहीं, एक और मामले में कुंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक ने अपनी भाभी व तीन अन्य लोगों पर 1 साल पहले उसके भाई को आत्महत्या के लिए मजबूर करने संबंधी अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से पत्र के जरिए कार्रवाई की मांग की है.
पहले मामले में अपर पुलिस अधीक्षक को दी तहरीर में खड़कपुर देवीपुरा निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि बीती 4 अप्रैल को एफआईआर दर्ज कराने के उपरांत घर लौटने पर पता चला कि खड़कपुर देवीपुरा लाइन पार निवासी आकाश पुत्र करन लंबे समय से किशोरी को परेशान कर रहा था. जानकारी लेने पर पता चला कि किशोरी को आरोपी युवक एवं उसके माता-पिता बहला फुसलाकर भगा ले गये हैं. शिकायतकर्ता का आरोप है कि मंगलवार को आरोपी युवक ने मोबाइल फोनसे उसे धमकाया. उसने कहा अगर बेटी की सलामती चाहते हो तो शिकायत मत करना, वरना उसे मौत के घाट उतार दिया जायेगा. इस घटना के बाद से गायब किशोरी के परिजन दहशत में है.
पढ़ें-दायित्व धारियों में बगावत की सुगबुगाहट, अजय भट्ट बोले- सेनानायक सोच समझ कर लेते हैं फैसला