उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घरवालों ने कराई नाबालिग लड़की की शादी, सलाखों के पीछे चार लोग - नाबालिग लड़की मारपीट रुद्रपुर

किच्छा कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग की जबरदस्ती शादी कराने का मामला सामने आया. पुलिस ने पीड़िता के भाई की तहरीर पर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. दो लोगों की तलाश जारी है.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 9, 2020, 7:53 AM IST

रुद्रपुर: किच्छा कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग लड़की का विवाह कराने का मामला सामने आया है. भाई की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि आरोपी सौतेली मां और दूल्हा अभी भी फरार चल रहे हैं.

दरअसल, किच्छा कोतवाली क्षेत्र में एक सौतेली मां और पिता ने अपनी 12 साल की बेटी का विवाह कराया था. जिसके बाद नाबालिग लड़की के भाई ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दो लोग अभी भी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश की जार रही है.

पढ़ें-खटीमा: जंगल में पेड़ से लटकी मिली नेपाली युवक की लाश, मचा हड़कंप

कोतवाल चंद्र मोहन सिंह रावत ने बताया कि भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दो की तलाश जारी है. जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि नाबालिग का विवाह उसकी सौतेली मां और पिता ने कराया था. जब लड़की ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details