उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रबर फैक्ट्री में श्रमिक की मौत पर हंगामा, परिजनों से शव गेट पर रखकर की मुआवजे की मांग - रबर फैक्ट्री में श्रमिक की मौत

रबर फैक्ट्री में केमिकल से झुलसे श्रमिक की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने शव को फैक्ट्री गेट पर रखकर प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की.

Etv Bharat
रबर फैक्ट्री में श्रमिक की मौत पर हंगामा

By

Published : Sep 11, 2022, 9:52 PM IST

काशीपुर: बीते दिनों रबर फैक्ट्री (worker dies in rubber factory) के बॉयलर से निकले केमिकल की चपेट में आने से झुलसे श्रमिक की इलाज के दौरान दिल्ली स्थित एक अस्पताल में मौत हो गई है. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने मृतक श्रमिक के शव को फैक्ट्री गेट पर रखकर हंगामा काटा. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. साथ ही मामले में कंपनी प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही.

बता दें पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद थाना भगतपुर के सीमावर्ती ग्राम कल्याणपुर निवासी बाबूराम पुत्र रामसिंह बीते करीब सात वर्ष से महुआखेड़ा गंज स्थित मैक्स प्राइड इंडिया रबर कंपनी के बॉयलर पर काम करता था. परिजनों ने बताया कि बीती 3 सितंबर को बाबूराम ड्यूटी पर था. उसी दौरान फैक्ट्री द्वारा बाबूराम से बॉयलर पर बिना सुरक्षात्मक यंत्रों के पानी में केमिकल डलवाया गया. केमिकल पानी में डालते ही पानी उबलकर उसके ऊपर आ गया. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. आनन फानन में घायल बाबूराम को मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर अस्पताल में भर्ती कराया.

रबर फैक्ट्री में श्रमिक की मौत पर हंगामा.

पढे़ं-आरसीपी कॉलेज भगवानपुर से 3 'मुन्नाभाई' गिरफ्तार, दूसरे के बदले दे रहे थे परीक्षा

हालात बिगड़ते देख घायल को मुरादाबाद के डेंटल हॉस्पिटल और फिर वहां से दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां नौ दिन के उपचार के बाद बाबूराम की मौत हो गई. परिजनों ने आज शाम मृतक बाबूराम का शव लाकर फैक्ट्री गेट पर रखकर जाम लगा दिया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. सीओ वंदना वर्मा ने बताया मृतक रबर फैक्ट्री में केमिकल से झुलसा है. अगर परिजन तहरीर देते हैं तो जरूर कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details