रुद्रपुर:उधमसिंह नगर जिले में गुरुवार को उस समय हड़कंप में मच गया, जब पुलिस को सुबह 11 बजे एक मारुती वैन कार में बच्चों को जबरदस्ती ठूंस कर ले जाने की सूचना मिली. वहीं एक पुलिस को बताया कि पंतनगर थाना क्षेत्र में एक बच्चे के अपहरण का भी प्रयास किया गया. पूरा दिन पुलिस शहर के सीसीटीवी खंगालती रही, लेकिन शाम होने तक पुलिस ने पूरा केस सुलझा लिया.
जानकारी के मुताबिक सुबह 11 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि पंतनगर इंटर कॉलेज के पास से एक स्कूली बच्चे का अपहरण करने का प्रयास किया था. इस दौरान बच्चे ने अपने आप को जैसे-कैसे बचा लिया था, लेकिन जिस मारुती वैन में बच्चे के खींचने का प्रयास किया जा रहा था, उसमें 5 से 6 बच्चे को रखा गया और वो रो रहे थे.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू की. मारूती वैन की तलाश में पूरे जिले की पुलिस के अलर्ट कर दिया. वहीं पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी की फुटेज खंगलाने शुरू कर दिए है. पुलिस ने विश्विद्यालय और एयरपोर्ट के बाहर गेटों पर लगे सीसीटीवी की फुटेज भी देखी, ताकि गाड़ी के बारे में कोई सुराग मिल जाए.
पढ़ें-पति के हैवान दोस्त ने तमंचा दिखाकर किया रेप, फिर फोटो वायरल करने की दी धमकी
मामले की गंभीरता को देखते हुए दोपहर बाद सीओ भी मौके पर पहुंच गए और जिसे बच्चे ने पुलिस को सूचना दी थी, उससे भी जानकारी ली. शाम तक पुलिस शहर में नाकेबंदी करती रही, लेकिन मारूती वैन और आरोपियों का कोई सुराग नहीं निकला. हालांकि शाम होते-होते तस्वीर साफ हो गई.