उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फर्जी टीचर गिरफ्तार, 23 सालों से शिक्षा विभाग को बना रहा था बेवकूफ - Absconding fake teacher arrested khatima

नानकमत्ता एसओ कमलेश भट्ट के नेतृत्व में मंगलवार को एक फर्जी शिक्षक गिरफ्तार किया. जोकि पिछले 23 साल से शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी कर रहा था.

फर्जी टीचर गिरफ्तार
फर्जी टीचर गिरफ्तार

By

Published : Nov 24, 2020, 6:46 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 9:53 PM IST

खटीमा: पिछले 23 सालों से शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी करने वाले फरार शिक्षक को नानकमत्ता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनामी आरोपी समरपाल के खिलाफ फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों के सहारे सहायक अध्यापक की नौकरी करने का आरोप है.

उप खंड शिक्षा अधिकारी सुषमा गौरव द्वारा नानकमत्ता थाने में 24 मई 2020 को मुकदमा दर्ज कराया गया था, तभी से आरोपी शिक्षक फरार चल रहा था. एसएसपी उधम सिंह नगर ने आरोपी शिक्षक पर 2500 का ईनाम भी घोषित कर दिया गया था.

फर्जी टीचर गिरफ्तार.

पढ़ें-UPCL और UJVNL के दो पूर्व प्रबंध निदेशकों की बढ़ेंगी मुश्किलें, ये है मामला

नानकमत्ता एसओ कमलेश भट्ट के नेतृत्व में आरोपी शिक्षक को सर्विलांस की मदद से जसपुर के अफजलगढ़ बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया गया है. फरार आरोपी यूपी के जिला अमरोहा थाना नॉगवा इलाके का निवासी है. उत्तराखंड शिक्षा विभाग में पिछले 23 साल से सहायक अध्यापक के रूप में फर्जी प्रमाण-पत्रों के सहारे नौकरी कर रहा था. उसने कागजों में भी अपना पता भी फर्जी दर्ज कराया हुआ है.

विभागीय जांच में पकड़े जाने के बाद आरोपी के खिलाफ नानकमत्ता थाने में शिक्षा विभाग ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इतने महीने बाद अब नानकमत्ता पुलिस को उसे गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

Last Updated : Nov 24, 2020, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details