उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उधम सिंह नगर: स्कूलों की छुट्टी का फर्जी आदेश वायरल, डीएम ने दिए जांच के निर्देश - गदरपुर न्यूज

जिले के स्कूलों में छुट्टी का फर्जी आदेश वायरल कर दिया गया. मामला संज्ञान में आने पर डीएम ने एसएसपी को मामले की जांच कर फर्जी आदेश वायरल करने वालों पर कार्रवाई करने को कहा है.

fake news
फर्जी आदेश

By

Published : Dec 29, 2019, 10:59 PM IST

गदरपुर:उधमसिंह नगर जिले के स्कूलों में छुट्टी का फर्जी आदेश वायरल कर दिया गया. मामला संज्ञान में आने पर डीएम ने एसएसपी को मामले की जांच कर फर्जी आदेश वायरल करने वालों पर कार्रवाई करने को कहा है. शरारती तत्व की हरकत से स्कूलों के साथ ही बच्चों और अभिभावकों में भ्रम की स्थिति बनी रही.

रविवार शाम किसी ने व्हाट्सएप ग्रुपों में शीतलहर के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित होने का फर्जी आदेश वायरल कर दिया. इसमें एडीएम जगदीश चंद्र कांडपाल की ओर से शीतलहर के चलते 18 दिसंबर को अवकाश घोषित करने के आदेश की कॉपी में शरारती तत्वों ने छेड़छाड़ कर इसे वायरल कर दिया. आदेश की कॉपी में दर्ज 19 तारीख को 30 कर दिया गया. पुराने आदेश में दर्ज कक्षा एक से आठ में छेड़छाड़ कर एक से 12 कर दिया गया. 19 तारीख के आदेश में छेड़छाड़ कर 30 दिसंबर किया गया है.

स्कूलों में छुट्टी का फर्जी आदेश.

एडीएम जगदीश चंद्र कांडपाल ने बताया कि 19 तारीख को छुट्टी के संबंध में जो आदेश जारी किए थे, उसकी कॉपी में छेड़छाड़ कर 30 तारीख की छुट्टी का फर्जी आदेश बनाकर वायरल किया गया है. डीएम डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि फर्जी आदेश बनाकर वायरल करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी को मामले की जांच कर सोशल मीडिया में फर्जी आदेश वायरल करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें:अरविंद पांडेय ने दी गृह क्षेत्र की जनता को सौगात, कई सड़कों का किया शिलान्यास

पिछले रविवार को नोएडा में भी ऐसा प्रकरण सामने आया था. दो स्कूली छात्रों ने डीएम का स्कूलों में छुट्टी का फर्जी आदेश बनाया था और डीएम का फर्जी ट्वीटर एकाउंट बनाकर वायरल कर दिया था. इसके बाद दोनों छात्रों को छोड़ने के लिए उनके सहपाठियों ने डीएम कार्यालय के बाहर पहुंचकर गुहार लगाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details