काशीपुर:जसपुर में विद्युत विभाग (Kashipur Electricity Department) के फर्जी अधिकारी और कर्मचारी बनकर उपभोक्ताओं को धमकाने का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है, जबकि उसके दो साथी मौका पाकर फरार हो गए. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज (Fake officer arrested in Kashipur) कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. जबकि उसके दो अन्य साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही हैं.
बता दें कि जसपुर के लक्ष्मीपुर खेड़ा (Jaspur Laxmipur Kheda) के रहने वाले मोहसिम पुत्र शरीफ अहमद ने जसपुर कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि 24 अगस्त की रात तीन अज्ञात लोग मेरे घर के अंदर आ गये और बोलने लगे कि हम बिजली विभाग के कर्मचारी हैं. जिनमें तीनों ने स्वयं को एसडीओ, जेई एवं लाइनमैन बताया. तीनों व्यक्ति धमकाते हुए बोले कि तुम लोग कांटा डालकर बिजली चोरी कर रहे हो तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा. अगर मुकदमे से बचना चाहते हो तो बीस हजार रुपये दो, नहीं तो तुम्हें बिजली चोरी के केस में फंसा देंगे.
मोहसिम ने कहा कि तीनों लोग उसे धमकाने लगे तो वह डर गया. परंतु उन्होंने मुझसे दो हजार रुपये ले लिए, उसके बाद वह तीनों व्यक्ति नौशाद पुत्र रोहसान के घर गये तो उसे भी विद्युत विभाग के कर्मचारी बताने लगे और वहां भी पैसे की मांग करने लगे. इतने में भी शोरगुल सुनकर उसका करीबी मेहराज आया और बोला कि ये बिजली विभाग के कर्मचारी नहीं हैं.
पढ़ें-सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी, 6 माह में 3 फर्जी अधिकारी गिरफ्तार
तभी वो तीनों व्यक्ति भागने लगे और पीछा करने पर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया. जिसे गिरने से चोटें भी आईं है. पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम जाकिर पुत्र छोटे निवासी इस्लामनगर थाना कुण्डा एवं फरार दो साथियों के नाम गुलशेर पुत्र शमशेर पहलवान व आजम उर्फ नन्हे पुत्र कल्लू मिस्त्री निवासी इस्लामनगर थाना कुण्डा बताया. मौके पर गांव के काफी लोग एकत्रित हो गये और विद्युत विभाग के इस फर्जी कर्मचारी को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया और कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मोहसिम के द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 170 और 384 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया, साथ ही फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है.