काशीपुर: बकाया पैसा जमा न करने पर तहसील की टीम ने महुआखेड़ा गंज स्थित श्रष्टि स्टील फैक्ट्री को सील कर दिया. फैक्ट्री पर लंबे समय से बकाया था. रिकवरी सर्टिफिकेट जारी होने के बाद कई बार तहसील की ओर से पैसा जमा करने के लिए कहा गया, लेकिन संचालक पैसा जमा नहीं कर रहे थे. ऐसे में फैक्ट्री को सील कर दिया गया.
महुवाखेड़ा गंज स्थित एक स्टील फैक्ट्री पर विद्युत विभाग का करीब तीन करोड़ रुपये बकाया है. वसूली के लिए तहसील को आरसी जारी की गई थी. फैक्ट्री मालिक को नोटिस देने के बाद भी बकाया जमा नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें: बौद्ध मठ मामला: 39 बच्चे सकुशल पहुंचे नेपाल, परिजनों ने जताया सरकार का आभार