उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिजली विभाग का तीन करोड़ था बकाया, जमा नहीं करने पर फैक्ट्री सील

काशीपुर में बकाया पैसा जमा न करने पर तहसील की टीम ने महुआखेड़ा गंज स्थित श्रष्टि स्टील फैक्ट्री सील कर दी. फैक्ट्री पर लंबे समय से तीन करोड़ रुपए का बकाया था.

Kashipur
स्टील फैक्ट्री सील

By

Published : Nov 5, 2020, 7:12 AM IST

काशीपुर: बकाया पैसा जमा न करने पर तहसील की टीम ने महुआखेड़ा गंज स्थित श्रष्टि स्टील फैक्ट्री को सील कर दिया. फैक्ट्री पर लंबे समय से बकाया था. रिकवरी सर्टिफिकेट जारी होने के बाद कई बार तहसील की ओर से पैसा जमा करने के लिए कहा गया, लेकिन संचालक पैसा जमा नहीं कर रहे थे. ऐसे में फैक्ट्री को सील कर दिया गया.

महुवाखेड़ा गंज स्थित एक स्टील फैक्ट्री पर विद्युत विभाग का करीब तीन करोड़ रुपये बकाया है. वसूली के लिए तहसील को आरसी जारी की गई थी. फैक्ट्री मालिक को नोटिस देने के बाद भी बकाया जमा नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें: बौद्ध मठ मामला: 39 बच्चे सकुशल पहुंचे नेपाल, परिजनों ने जताया सरकार का आभार

नायब तहसीलदार विनोद कुमार के नेतृत्व में गठित राजस्व विभाग की टीम ने फैक्ट्री को कुर्क कर दिया. तहसीलदार वीसी पंत ने बताया कि मुरादाबाद रोड स्थित एक पेपर मिल पर बकाया होने पर कुर्की की कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें: क्लासरूम में आराम फरमा रहे कैदी, बच्चे ताप रहे 'घाम'

वहीं, राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम कचनाल गाजी निवासी सरदूल सिंह पर 12 लाख का बकाया होने पर दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया. ग्राम बांसखेड़ा के पूर्व प्रधान को भी एनएच का बकाया होने पर पकड़ा गया. बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधान द्वारा एक लाख रुपये जमा करने पर उसे छोड़ दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details