काशीपुरःलॉकडाउन के बीच पीएम मोदी लगातार उद्योग संचालकों से मजदूर और कर्मचारियों की तनख्वाह को न रोकने की अपील कर रहे हैं. वहीं, उद्योग संचालक आदेशों की अवहेलना करने से बाज नहीं आ रहे हैं. यही कारण है कि कर्मचारी अपनी वेतन लेने के लिए नारेबाजी करने पर मजबूर हो रहे हैं. काशीपुर में भी 3 महीने से वेतन ना मिलने पर कर्मचारियों ने फैक्ट्री के गेट पर जमकर प्रदर्शन किया.
दरअसल, काशीपुर के बाजपुर रोड पर स्थित मल्टीवाल फैक्ट्री प्रबंधन अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहा है. यहां पर फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों को बीते तीन महीने से सैलरी नहीं दी जा रही है. जिससे मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है. वहीं, सैलरी की मांग करने आ रहे कर्मचारियों की फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा कोई सुध नहीं ली जा रही है. जिसे लेकर कर्मचारियों को फैक्ट्री के गेट पर प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ रहा है.