उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहले फेसबुक पर की दोस्ती, फिर नाबालिग की तस्वीरें लेकर किया ब्लैकमेल - Facebook friend blackmailed minor

एक युवक ने पहले नाबालिग को फेसबुक के माध्यम से दोस्ती का झांसा दिया. इसके बाद उसने नाबालिग की आपत्तिजनक फोटो ले ली और ब्लैकमेल करने लगा. किशोरी के पिता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

काशीपुर
नाबालिग को किया ब्लैकमेल

By

Published : Sep 26, 2020, 8:30 AM IST

Updated : Sep 26, 2020, 10:08 AM IST

काशीपुर: आईटीआई थाना क्षेत्र में फेसबुक के द्वारा नाबालिग को अपने झांसे में लेकर उसके साथ आपत्तिजनक फोटो लेने के बाद उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

नाबालिग को किया ब्लैकमेल

आईटीआई थाने में सैनिक कॉलोनी निवासी शख्स ने तहरीर दी कि उसकी नाबालिग बेटी की फेसबुक आईडी से आवास विकास कॉलोनी निवासी चेतनराज नामक युवक जुड़ा है. इस दौरान चेतनराज ने उनकी बेटी से दोस्ती कर ली. लगातार मिलने जुलने लगा. मिलने के दौरान आरोपी चेतनराज ने उसकी बेटी को विश्वास में लेकर उसके साथ आपत्तिजनक फोटो ले लिए.

ये भी पढ़ें:इंस्टाग्राम पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी रैकेट चलाने के आरोप में इंजीनियर गिरफ्तार

इसके बाद वो मैसेंजर पर फोटो भेजकर उसे ब्लैकमेल करने लगा. पीड़ित के पिता ने आरोप लगाया कि चेतनराज उनकी बेटी से ढाई लाख रुपए नकद तथा सोने के जेवरात चोरी छुपे ले चुका है.

इसकी जानकारी होने पर पीड़िता के पिता ने आईटीआई थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. आईटीआई थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज लिया.

Last Updated : Sep 26, 2020, 10:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details