उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव का आयोजन, उद्योगपतियों ने की चर्चा

रुद्रपुर में आज उद्योगपतियों के साथ कॉनक्लेव कार्यकर्म का आयोजन किया गया. जिसमें एक्सपोर्ट को बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई.

export-conclave-organized-in-rudrapur
रुद्रपुर में एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव का आयोजन

By

Published : Mar 25, 2022, 8:18 PM IST

रुद्रपुर:फैक्ट्री उत्पादों को अधिक से अधिक एक्सपोर्ट करने के लिए आज मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन फिओ द्वारा उद्योगपतियों के साथ बैठक की. इस दौरान उद्योगपतियों ने केंद्र से आई टीम के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा. इस दौरान टीम ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.

उधमसिंह नगर में स्थित उद्योगों के उत्पादों के एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के मकसद से एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया. मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन फिओ द्वारा आयोजित कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों ने एक्सपोर्ट को लेकर आ रही दिक्कतों को साझा किया. उन्होंने एक्सपोर्ट के लिए जरूरी एयर, रोड और रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने पर जोर दिया.

रुद्रपुर में एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव का आयोजन

पढ़ें-हरिद्वार: CM योगी के शपथ ग्रहण समारोह में संत भी होंगे शामिल, चार्टर प्लेन से लखनऊ रवाना

उन्होंने कहा कंपनियों से माल विदेश भेजने के लिए उद्योगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. माल को बंदरगाहों तक ले जाने के लिए कंटेनर भी उपलब्ध नहीं हो पाते हैं. फिओ के चैयरमेन अश्वनी कुमार ने उद्योगपतियों की समस्याओं को सम्बन्धित मंत्रालय के जरिये हाल करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details