देहरादूनःमुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर में शिकायत के बाद आबकारी विभाग ने पंतनगर थाना क्षेत्र स्थित एक मकान से अवैध देशी शराब की बिक्री कर रहे तस्कर समेत भारी मात्रा में शराब बरामद की है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
पंतनगर थाना क्षेत्र में हो रही अवैध शराब की बिक्री की शिकायत सीएम हेल्पलाइन नंबर पर करने के बाद जिला आबकारी टीम द्वारा जवाहर नगर से शराब की तस्करी कर रहे युवक को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के घर और गोदाम से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई. दरअसल स्थानीय निवासी एक व्यक्ति द्वारा सीएम हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज कराई थी कि जवाहर नगर निवासी अभिषेक जोशी अपनी दुकान से शराब की तस्करी कर रहा है.
ये भी पढ़ेंःपथरी महेंद्र हत्याकांड का खुलासा, आरोपी ऋतिक ने नशे में गन्ने से की थी हत्या, पुलिस ने किया अरेस्ट