उधम सिंह नगर: बालूपुर गांव में जहरीली शराब पीने से कई लोग मौत के घाट उतर गए, जिसके बाद प्रशासन और आबकारी टीम कड़ी मुस्तैदी के साथ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. मंगलवार को आबकारी विभाग ने दर्जन भर स्थानों पर छापेमारी करते हुए 750 लीटर कच्ची शराब के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आबकारी टीम ने 25 हजार लीटर लाहन भी नष्ट किया है.
आबकारी विभाग ने की दर्जनों स्थानों पर छापेमारी, 750 लीटर कच्ची शराब के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार
उधम सिंह नगर में आबकारी विभाग ने मंगलवार को कड़ी छापेमारी की. इस दौरान जिले की प्रवर्तन टीम ने दिनेशपुर, गूलरभोज, चक्की मोड़, प्रतापपुर, संमति बिंदुखेड़ा सहित लगभग एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने 21 अभियोग दर्ज करते हुए 750 लीटर कच्ची शराब बरामद की, साथ ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 25 हजार लीटर लाहन नष्ट किया है.
प्रदेश में कच्ची शराब से कई मौतें होने के बाद उधमसिंह नगर में आबकारी विभाग की नींद खुल गई है. जिले में आबकारी विभाग ने मंगलवार को कड़ी छापेमारी की. इस दौरान जिले की प्रवर्तन टीम ने दिनेशपुर, गूलरभोज, चक्की मोड़, प्रतापपुर, संमति बिंदुखेड़ा सहित लगभग एक दर्जन स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने 21 अभियोग दर्ज करते हुए 750 लीटर कच्ची शराब बरामद की, साथ ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 25 हजार लीटर लाहन नष्ट किया है.
जिला आबकारी अधिकारी आलोक साह ने बताया कि कच्ची शराब के खिलाफ आबकारी विभाग 8 फरवरी से जिले में लगातार ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहा है. इस कार्रवाई में मंगलवार को आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए कच्ची शराब की खेप को पकड़ा है. इसके साथ ही 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर 750 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है. छापेमारी के दौरान 25 हजार किलो लाहन नष्ट किया. कच्ची शराब और अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान और तेजी के साथ चलाया जाएगा.