खटीमा:आबकारी विभाग ने खटीमा में कच्ची शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. क्षेत्रीय आबकारी अधिकारी बलजीत सिंह के नेतृत्व में आबकारी टीम ने क्षेत्र के किलपुरा वन रेंज से लगे आलावर्ती गांव के पास के जंगलों में कॉबिंग अभियान चलाया. इसमें आबकारी टीम ने जंगलों के नालों के किनारे बन रहे कच्ची शराब की लगभग 20 भट्टियों को ध्वस्त किया. लेकिन कार्रवाई की भनक लगते ही शराब माफिया मौके से फरार होने में कामयाब रहे.
गौर हो कि इस दौरान आबकारी टीम द्वारा लगभग 15000 लीटर लहन को भी नष्ट किया गया. वहीं, टीम ने मौके पर 300 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की. उल्लेखनीय है कि छापेमारी अभियान में आबकारी विभाग ने भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाने के उपकरण को भी मौके से जब्त किया. क्षेत्रीय आबकारी अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि खटीमा के किलपुरा वन रेंज के जंगलों में आलावर्ती के पास बड़ी मात्रा में शराब माफियाओं द्वारा कच्ची शराब बनाई जा रही है.