उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से कृषि विज्ञान केंद्र में परीक्षा संपन्न - Skill Council of India conducted examination in kashipur

काशीपुर में स्किल काउंसिल आफ इंडिया (skill council of india) के माध्यम से वर्मी कंपोस्ट और पोल्ट्री प्रोडक्शन के प्रशिक्षणार्थी ने परीक्षा दी है. बता दें कि, प्रशिक्षणार्थियों को पिछले 1 महीने से ट्रेनिंग दी जा रही थी.

काशीपुर
काशीपुर

By

Published : Aug 28, 2021, 8:42 AM IST

Updated : Aug 28, 2021, 9:14 AM IST

काशीपुर:केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कोरोना काल में बेरोजगार हुए युवाओं को स्वरोजगार की तरह कदम बढ़ाने के उद्देश्य से अनेक कार्य किए जा रहे हैं. काशीपुर में स्किल काउंसिल आफ इंडिया (skill council of india) के माध्यम से वर्मी कंपोस्ट के 25 प्रशिक्षणार्थी और पोल्ट्री प्रोडक्शन के 20 प्रशिक्षणार्थी ने परीक्षा दी है. बता दें कि, प्रशिक्षणार्थियों को पिछले 1 महीने से ट्रेनिंग दी जा रही थी.

काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में स्किल काउंसिल आफ इंडिया नई दिल्ली की ओर से प्रशिक्षण देने के पश्चात संपन्न कराई गई. परीक्षा में वर्मी कंपोस्ट के 25 और पोल्ट्री प्रशिक्षण के 20 प्रशिक्षणार्थियों ने परीक्षा दी.

पढ़ें:देवदूत बनी SDRF, उफनते गदरे में फंसे करीब 30 लोगों की बचाई जान

कृषि विज्ञान केंद्र काशीपुर के निदेशक डॉ. जितेंद्र पात्रा ने बताया कि मार्च के महीने में स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया और पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के द्वारा बीते 22 मार्च के महीने में किसानों, बेरोजगार युवाओं और उन युवाओं के लिए जो स्कूल छोड़ चुके हैं, उन युवाओं को स्वरोजगार के मकसद से पोल्ट्री प्रशिक्षण और वर्मी कंपोस्ट प्रशिक्षण दिया गया था. जिसकी परीक्षा संपन्न कराई गई.

डॉ. पात्रा के मुताबिक, स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों के द्वारा यह परीक्षा संपन्न कराई गई. इसके बाद इन सभी परीक्षार्थियों को स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा. जिसके आधार पर वह किसी भी बैंक से लोन लेकर अपना कार्य शुरू कर सकेंगे.

Last Updated : Aug 28, 2021, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details