उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: पूर्व सैनिकों ने की शहीद स्मारक की मांग, विधायक को सौंपा ज्ञापन - Demand for Khatima Shaheed Memorial

पूर्व सैनिकों के गौरव सेनानी कल्याण समिति संगठन ने खटीमा में शहीद स्मारक बनाने की मांग की. साथ ही शहीद स्मारक के लिए क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन सौंपा है.

khatima
पूर्व सैनिकों ने की शहीद स्मारक की मांग

By

Published : Aug 20, 2020, 3:34 PM IST

खटीमा: सीमात क्षेत्र खटीमा में पूर्व सैनिकों के गौरव सेनानी कल्याण समिति संगठन ने क्षेत्रीय विधायक से शहीद स्मारक बनाने की मांग की. पूर्व सैनिकों का कहना है कि जनपद में सबसे ज्यादा खटीमा से 35 वीर सैनिकों ने देश के लिए बलिदान दिया है. इसलिए शहीद सैनिकों के सम्मान में जल्द सैनिक शहीद स्मारक बनाया जाए.

विधायक को सौंपा ज्ञापन.
खटीमा में गौरव सेनानी कल्याण समिति के तत्वाधान में पूर्व सैनिकों ने क्षेत्रीय विधायक पुष्कर धामी को ज्ञापन सौंपकर खटीमा में शहीद स्मारक बनाए जाने की मांग की. पूर्व सैनिकों ने कहा कि वह लोग लंबे समय से सैन्य शहीद स्मारक बनाने की मांग कर रहे हैं, क्योंकि खटीमा में 70 फीसदी लोग सैन्य पृष्ठभूमि से आते हैं. खटीमा के लगभग 35 वीर सैनिकों ने देश रक्षा के लिए अपनें प्राणों का बलिदान दिया है. इसलिए उन्होंने क्षेत्रीय विधायकको ज्ञापन सौंपा.

पढ़ें-OMG! खुदाई में मिली 50 साल पुरानी नाव, जानिए दुर्मीताल का इतिहास

वहीं, विधायक पुष्कर धामी ने पूर्व सैनिकों को आश्वासन दिया है कि जल्द शहीद स्मारक का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने पूर्व सैनिकों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि क्षेत्र में शहीद स्मारक की आवश्यकता है. जिसको बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details