उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: OROP को लेकर सड़कों पर उतरे पूर्व सैनिक, लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी - नैनीताल लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड में वन रैंक-वन पेंशन को लेकर पूर्व सैनिकों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. आज पूर्व सैनिकों ने अपनी मांगों के लेकर खटीमा, बागेश्वर और रामनगर में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. बागेश्वर में तो पूर्व सैनिकों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द ही विचार नहीं किया तो लोकसभा चुनाव 2024 का बहिष्कार करेंगे.

वन रैंक-वन पेशन
वन रैंक-वन पेशन

By

Published : Apr 3, 2023, 3:12 PM IST

खटीमा/बागेश्वर/रामनगर: उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों में सोमवार तीन अप्रैल को पूर्व सैनिकों ने वन रैंक-वन पेंशन समेत अन्य मांगों को लेकर आवाज बुलंद की. सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा होकर पूर्व सैनिकों ने सड़कों पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. भूतपूर्व सैनिकों ने केंद्र सरकार से वन रैंक वन पेंशन में आई अनियमितताओं को दूर करने की मांग की.

खटीमा में विरोध प्रदर्शन: उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में भूतपूर्व सैनिक संगठन के बैनर तले सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने वन रैंक वन पेंशन में आ रही विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर शहर में जुलूस निकाला और तहसील में प्रदर्शन किया. आक्रोशित भूतपूर्व सैनिकों का कहना है कि केंद्र सरकार ने वन रैंक वन पेंशन टू को जो लागू किया है, उसमें उनकी पेंशन पहले से भी कम हो गई है.
पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी से मिले सीएम पुष्कर धामी, जोशीमठ के लिए मांगा आर्थिक पैकेज

वन रैंक वन पेंशन स्कीम की रिव्यू कमेटी में सैनिकों की पेंशन पहले से भी कम हो गई है, जबकि कमीशन प्राप्त अधिकारियों की पेंशन में भारी बढ़ोतरी की गई है. इससे सैनिकों और अधिकारियों की पेंशन में काफी अंतर आ गया है, जिस कारण जेसीओ और एनसीओ के भूतपूर्व सैनिकों में वन रैंक वन पेंशन को लेकर काफी आक्रोश है. भूतपूर्व सैनिक संगठन के पूर्व अध्यक्ष कुंवर सिंह खनका ने कहा कि उन्होंने एसडीएम के माध्यम से केंद्र सरकार के ज्ञापन भेजा है.

बागेश्वर में भी सड़कों पर उतरे पूर् सैनिक:बागेश्वर में भी पूर्व सैनिकों ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. पूर्व सैनिक संघ के पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो वे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे. पूर्व सैनिकों ने बागेश्वर में केंद्र सरकार से वन रैंक वन पेंशन स्कीम की विसंगतियों को ठीक करने की मांग की है.
पढ़ें-मसूरी बस हादसे का क्या रहा कारण- ड्राइवर की लापरवाही, तेज म्यूजिक या गुटखा? 8 महीने में तीसरी बड़ी दुर्घटना

रामनगर में पूर्व सैनिकों का गुस्सा: नैनीताल के रामनगर में भी पूर्व सैनिक उत्थान एवं कल्याण समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक एकत्र हुए. इसके बाद उन्होंने रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की. वहीं एसडीएम के माध्यम से एक ज्ञापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details