खटीमा: चीनी सेना द्वारा धोखे से भारतीय सैनिकों को मारे जाने से गुस्साए भूतपूर्व सैनिकों ने आज खटीमा के मुख्य चौराहे पर चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान भूतपूर्व सैनिकों ने कहा कि वह खटीमा में चाइना का कोई भी सामान बिकने नहीं देंगे और जो दुकानदार चाइना का सामान बेचेगा हम लोग उस दुकानदार का सामाजिक बहिष्कार करेंगे.
बता दें, लद्दाख के इंडो चाइना बॉर्डर पर धोखे से चाइना द्वारा किए गए हमले में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों की शहादत पर पूरे हिंदुस्तान में चाइना के खिलाफ गुस्सा है. पूरे देश में जहां चाइना के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है वहीं, खटीमा में भी आज मुख्य चौक पर भूतपूर्व सैनिकों ने चाइना की इस कायरता पूर्ण हरकत के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही गलवान घाटी में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की.