गदरपुर:कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए पूरे देशभर में लॉकडाउड किया गया है. लॉकडाउन के चलते जहां लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं गरीबों के लिए मसीहा के रूप में ऊधम सिंह नगर के पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष खरक सिंह कार्की गरीबों के घरों में जाकर फ्री में राशन बांट रहे हैं. उन्होंने लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने को कहा.
कोरोना जैसी बीमारी से लड़ने के लिए लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए हैं. जिस कारण इस समय सभी का काम बंद हो गया है. जिससे गांव के गरीब लोग जो रोजाना काम कर अपना गुजारा करते थे उनको इस समय खाने-पीने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी हालत को देखते हुए ऊधम सिंह नगर के पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष खरक सिंह कार्की ग्राम प्रधान को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के हर गरीब के घर जाकर फ्री में राशन-पानी वितरण कर रहे हैं.