खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा में एक भूतपूर्व फौजी दान सिंह ने खटीमा एसडीएम को सीएम राहत कोष में मदद के लिए एक लाख का चेक सौंपा. कोरोना से लड़ाई में भूतपूर्व सैनिक द्वारा किए गए योगदान की स्थानीय जनप्रतिनिधि तारीफ कर रहे हैं.
बता दें, जब भी देश में संकट आता है तो देश के लोग अपनी तरफ से मदद को आगे आते हैं. लेकिन बात अगर सेना से जुड़े जवानों की करें तो वह इसके लिए सदैव तैयार रहते हैं. खटीमा में भी सेना से रिटायर्ड हवलदार दान सिंह कोरोना महामारी के समय देश व राज्य की मदद को आगे आए हैं. खटीमा के गौसिकुंवा गांव निवासी पूर्व सैनिक दान सिंह ने खटीमा एसडीएम को सीएम राहत कोष में मदद के लिए एक लाख का चेक सौंपा है.