उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस के पूर्व विधायक नारायण पाल ने भीख मांगकर किसान बिल का किया विरोध - Ex-MLA Narayan Pal

किसान विधेयक बिल को लेकर प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बिल का विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. ऐसे में उधमसिंह नगर के सितारगंज में कांग्रेस के पूर्व विधायक नारायण पाल ने कार्यकर्ताओं के साथ भीख मांगकर बिल के खिलाफ विरोध किया.

ETV BHARAT
पूर्व विधायक नारायण पाल ने भीख मांगकर किसान बिल का किया विरोध

By

Published : Oct 1, 2020, 8:21 PM IST

सितारगंज:पूर्व विधायक नारायण पाल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शहर के मुख्य चौराहे पर एकत्रित्र हुए. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान बिल के खिलाफ भीख मांगकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शकारियों ने केंद्र की भाजपा सरकार को किसान विरोधी करार देते हुए काले झडों के साथ नारेबाजी की.

पूर्व विधायक नारायण पाल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ भीख मांगकर किसान बिल का विरोध किया. साथ ही केंद्र की भाजपा सरकार को किसानों का विरोधी बताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के किसान अन्नदाता है, लेकिन केंद्र सरकार किसानों को कमजोर करने व पूंजीपतियों को मजबूत करने के लिए अध्यादेश पारित किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने किसानों को बर्बाद करके मजदूर बना दिया है. केन्द्र की नीतियों से किसान कमजोर हो रहा है. पूरे देश में किसान नए कृषि बिल का विरोध कर रहे हैं, जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं, किसान अपने खेत में खड़ी फसल को लेकर बहुत चिंतित दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:कृषि सुधार बिल पर बोले सुबोध उनियाल, ऐतिहासिक बिल से किसानों की भूमिका होगी मजबूत

बता दें कि केंद्र सरकार के कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक 2020, कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) अध्यादेश 2020 पारित हुआ. जिसके बाद प्रदेश में लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details