खटीमा: नगर पालिका में कार्यरत पूर्व आउटसोर्सिंग कर्मचारी सूरजपाल नगर पालिका की चेयरमैन सोनी राणा के घर के बाहर अपने परिवार के साथ धरने पर बैठे हैं. सूरजपाल सात महीने का वेतन न मिलने से नाराज हैं. वहीं, उन्होंने चेयरमैन को चेतावनी दी है कि अगर 2 दिन के भीतर उनके सात माह का बकाया वेतन नहीं मिलता है तो वो आत्मदाह के लिए बाध्य होगा.
नगर पालिका खटीमा की चेयरमैन सोनी राणा के घर के बाहर पूर्व आउटसोर्सिंग कर्मचारी सूरजपाल पूर्व आउटसोर्सिंग कर्मचारी परिवार के साथ धरने पर बैठा है. सूरजपाल का कहना है कि कोरोना काल में आउटसोर्सिंग के जरिए वह नगर पालिका खटीमा में कार्यरत था. इस दौरान उसने सात महीने तक नगर पालिका की ओर से कोविड सेंटर में कार्य किया था. 2 दिन की छुट्टी मांगने पर उसे छुट्टी भी नहीं दी गई थी. जब सूरजपाल 2 दिन काम पर नहीं गया तो उसे काम से निकाल दिया गया. साथ ही अधिकारियों के चक्कर काटने के बाद भी उसे 7 महीने का वेतन नहीं दिया गया.