उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड आने वाले हर यात्री का खटीमा बॉर्डर पर हो रहा कोविड-19 टेस्ट - Health Department Khatima

अगर आप उत्तराखंड आ रहे हैं तो खटीमा बॉर्डर पर आपको कोरोना टेस्ट कराना होगा. यूपी सीमा पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की संघन चेकिंग व कोरोना सैंपलिंग की जा रही है.

etv bharat
यूपी बॉर्डर पर कोरोना टेस्ट

By

Published : Apr 22, 2021, 7:31 PM IST

खटीमा:उत्तराखंड में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गये हैं. उधम सिंह नगर जिले के सीमान्त क्षेत्र खटीमा में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते यूपी सीमा पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की सघन चेकिंग व कोरोना सैंपलिंग की जा रही है. इस दौरान बिना कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के दूसरे राज्य के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.

यूपी व अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव देखने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. लगातार स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों की सैंपलिंग भी की जा रही है. कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर वीपी सिंह ने बताया कि यूपी बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है. यूपी व अन्य प्रदेशों से आने वालों को लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव देखने के बाद ही प्रदेश में प्रवेश दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :कोरोना से लड़ने के लिए SDM ने मांगी निजी एंबुलेंस संचालकों से मदद

उन्होंने कहा कि रोजाना यूपी बॉर्डर पर 150 सौ से 200 सौ लोगों की कोरोना सैंपलिंग स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की जा रही है. ताकि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details