उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: ग्रीन जोन में ही होगा उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन - रुद्रपुर न्यूज

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शिक्षा विभाग के अधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान हाईस्कूल ओर इंटरमीडिएट परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन और लॉकडाउन के समाप्त होते ही 10 दिन में संपूर्ण परीक्षा सम्पन्न करने के निर्देश दिए.

rudrapur
वीडियों कांफ्रेंस

By

Published : May 6, 2020, 5:48 PM IST

Updated : May 25, 2020, 11:33 AM IST

रुद्रपुर: शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय क्लेक्टर्ड सभागार में शिक्षा विभाग के अधिकारियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट की जो परीक्षाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उनका मल्यांकन ग्रीन जोन वाले जिलों में किया जाए. साथ ही मूल्यांकन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां कर ली जाएं.

दरअसल, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुन्दरम व सचिव युवा कल्याण व खेल बृजेश कुमार संत से वीडियो कॉन्फ्रेंस कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट की जो परीक्षाएं आयोजित की जानी है, उनके लिए लॉकडाउन समाप्त होते ही 10 दिन के भीतर समाजिक दूरी का अनुपालन कराते हुए परीक्षाएं आयोजित करा ली जाएं. उन्होंने कहा एनसीआरटी पाठ्यक्रम लागू करने में सफलता अभी तक नहीं मिल पाई है. उन्होंने कहा इसका मजबूती से सभी विद्यालयों में अनुपालन कराया जाए.

पढ़ें:कालाढूंगी: तेज आंधी में उड़ी झोपड़ी, 100 मीटर दूर गिरा टीन शेड

उन्होंने कहा कि गेस्ट टीचरों के वेतन बढ़ाने का प्रस्ताव आगामी मंत्रीमंडल की बैठक में रखा जाए ताकि गेस्ट टीचरों का वेतन समय पर भुगतान किया जा सके. शिक्षा विभाग द्वारा दूरदर्शन व कम्यूनिटी रेडियो के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने का कार्य किया जा रहा है. वह एक सराहनीय कार्य है.

वहीं, शिक्षा मंत्री ने कहा कि 13 मई को प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए वर्चुअल क्लास ऑनलाइन 'अटल ई जनता दरबार' का आयोजन किया जायेगा. जिसमें बच्चों के साथ अभिभावक व दो समाजिक व्यक्ति भी शामिल होंगे. जिनके साथ सीधा संवाद किया जायेगा ताकि शिक्षा की गुणवत्ता को बढाया जा सके. शिक्षामंत्री ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सचिव युवा कल्याण व खेल को निर्देशित करते हुए कहा तीन दिन के भीतर एक लाख पच्चीस हजार वॉलेन्टियरों की सूचीमय मोबाइल नंबर सहित उपलब्ध कराएं.

Last Updated : May 25, 2020, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details