उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाजपुर में डोर टू डोर आवश्यक सामग्री पहुंचाने के लिए जारी किया गया पास

बाजपुर में लॉकडाउन के बीच डोर टू डोर आवश्यक सामग्री पहुंचाने के लिए प्रत्येक वार्ड में तीन सब्जी, दो फल और दो राशन वितरण करने वाले लोगों को पास उपलब्ध कराए गए हैं.

bajpur news
जगदीश चंद्रा

By

Published : Jul 14, 2020, 9:18 PM IST

बाजपुरःउधमसिंह नगर जिले में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए बाजपुर में तीन दिवसीय लॉकडाउन लागू किया गया है. लॉकडाउन में लोगों को खाद्य समेत जरूरी सामान उपलब्ध के लिए सभी तैयारियां की गई हैं. साथ ही वार्डों में आवश्यक सामग्री पहुंचाने वालों के पास जारी किए गए हैं. जो डोर टू डोर सामान पहुंचाने का काम करेंगे.

बता दें कि बाजपुर में तीन दिन का लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. लोगों को घरों में सब्जी, फल और राशन उपलब्ध कराने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने भी सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं. जिसके चलते प्रत्येक वार्ड में तीन सब्जी, दो फल और दो राशन वितरण करने वाले लोगों को पास उपलब्ध कराए हैं.

डोर टू डोर पहुंचाया जाएगा सामान.

ये भी पढ़ेंःकाशीपुर में 17 जुलाई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, अब इस टाइम मिलेगी छूट

वहीं, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी जगदीश चंद्रा ने बताया कि लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. जिसके लिए प्रशासन की ओर से लगातार प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. साथ ही जरूरी सामग्री पहुंचाने के लिए डोर टू डोर की व्यवस्था भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details