बाजपुरःउधमसिंह नगर जिले में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए बाजपुर में तीन दिवसीय लॉकडाउन लागू किया गया है. लॉकडाउन में लोगों को खाद्य समेत जरूरी सामान उपलब्ध के लिए सभी तैयारियां की गई हैं. साथ ही वार्डों में आवश्यक सामग्री पहुंचाने वालों के पास जारी किए गए हैं. जो डोर टू डोर सामान पहुंचाने का काम करेंगे.
बता दें कि बाजपुर में तीन दिन का लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. लोगों को घरों में सब्जी, फल और राशन उपलब्ध कराने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने भी सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं. जिसके चलते प्रत्येक वार्ड में तीन सब्जी, दो फल और दो राशन वितरण करने वाले लोगों को पास उपलब्ध कराए हैं.