रुद्रपुर: पर्ची देकर शराब की दुकान से शराब लेने के चलते एफएसटी की टीम ने किच्छा रोडवेज के सामने अंग्रेजी शराब की दुकान को सील कर दिया है. दुकान में लगी डीवीआर को भी कब्जे में ले लिया गया है.
चुनावी सीजन में राजनीतिक दल पर्ची सिस्टम के माध्यम से शराब की सप्लाई कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज एफएसटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंच कर एक शराब की दुकान को सील कर दिया.
दरअसल, एसओजी रुद्रपुर द्वारा सूचना दी गई कि किच्छा रोडवेज के सामने अंग्रेजी शराब की दुकान में राजनीतिक पार्टी के लोग पर्ची देकर शराब ले रहे हैं. इसकी सूचना पर प्रभारी एफएसटी व एसओजी टीम एसआई सुरेंद्र बिष्ट, मौके पर पहुंचे. जहां देखा कि अंग्रेजी शराब की दुकान के बाहर 3 लोग खड़े हैं. जिन्हें दुकान के सेल्समैन ने अंदर से निकालकर एक अंग्रेजी शराब की पेटी दी. लोगों ने पेटी के पैसों की बजाय कुछ पर्चीनुमा चीज सेल्समैन को दी. शक होने पर अंग्रेजी शराब की दुकान में पूछताछ की गई. जिसमें सेल्समैन सही जवाब नहीं दे पाया.
पढ़ें-मसूरी में अचानक बर्फबारी शुरू, देखते ही बन रही 'पहाड़ों की रानी' की खूबसूरती
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी इसके बाद चेक किया गया. जिसमें देखा गया कि एक व्यक्ति उतरकर प्लास्टिक के कट्टे लेकर मुख्य गेट पर आकर सेल्समैन से बात कर रहा है. 1 पेटी शराब ले जाते हुए दिखाई भी दे रहा है. सेल्समैन को एक पर्ची दी गई, जिसे सेल्समैन ने जेब में रख लिया. सेल्समैन से इस पर्ची के बारे में पूछा गया तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद दुकान को सील कर दिया गया.