उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: उच्च न्यायालय के आदेश पर काशीपुर में हटाया गया अतिक्रमण

काशीपुर में आज उच्च न्यायालय के आदेश पर बाजपुर रोड स्थित ग्राम हेमपुर इस्माइल में स्थानीय प्रशासन ने पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.

काशीपुर
अतिक्रमण पर चला जेसीबी

By

Published : Aug 22, 2020, 7:00 PM IST

काशीपुर: उच्च न्यायालय के आदेश पर काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित ग्राम हेमपुर इस्माइल में आज स्थानीय प्रशासन ने पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा.

अतिक्रमण हटाने के दौरान उप जिलाधिकारी और वर्तमान में नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त का कार्यभार संभाल रहे गौरव कुमार सिंघल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कुछ लोगों ने नगर निगम, लोक निर्माण विभाग तथा एनएच की जमीन पर अतिक्रमण करके घर बना हुए थे. उन्हें हटाने को लेकर उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिस पर उच्च न्यायालय ने इन्हें हटाने के आदेश दिए थे. जिसके क्रम में आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़े:दिल्ली में ISIS आतंकी की गिरफ्तारी के बाद अलर्ट पर उत्तराखंड पुलिस

आपको बताते चलें कि काशीपुर नगर निगम के सभागार में बीते 29 जून को बाजपुर रोड स्थित हेमपुर इस्माइल के 40 में से 4 परिवारों के लोग इस मामले में अपना पक्ष रखने पहुंचे थे. इसके बाद 2 जुलाई को नगर निगम ने इस पूरे मामले में उच्च न्यायालय में अपना पक्ष रखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details