उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर और ऋषिकेश में अतिक्रमण हटाओ अभियान, दी गई ये हिदायत - Nainital High Court

काशीपुर और ऋषिकेश में प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. काशीपुर में हाईकोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाया गया. वहीं, ऋषिकेश में चारधाम यात्रा के मद्देनजर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है.

Encroachment
काशीपुर

By

Published : May 12, 2022, 8:02 AM IST

ऋषिकेश/काशीपुर:चारधाम यात्रा के मद्देनजर ऋषिकेश नगर निगम की ओर से लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. नगर निगम की टीम चारधाम यात्रा मार्गों से लेकर अन्य स्थानों पर अतिक्रमण हटा रही है. नगर निगम की टीम ने डिग्री कॉलेज के पास से अतिक्रमण को हटाया. इसके साथ ही रेलवे रोड सहित कई अन्य स्थानों पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया.

नगर निगम की टीम ने कब्जा धारियों के सामानों को भी जब्त किया. नगर निगम की टीएस निशाद अंसारी ने बताया कि नगर आयुक्त के आदेश पर नगर निगम के द्वारा चार धाम यात्रा के दृष्टिगत यह अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान नगर निगम की टीम और अधिकारियों ने लोगों से सहयोग की अपील भी की है.

काशीपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान

काशीपुर में भी चला पीला पंजा:काशीपुर में भी हाईकोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. बीते रोज एसडीएम अभय प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार भुवन चन्द्र आर्य और नगर निगम के एमएनए विवेक राय ने पुलिस बल के साथ महाराणा प्रताप चौक से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया. यह अतिक्रमण विरोधी अभियान नगर निगम रोड, मेन बाजार, किला बाजार, मुंशीराम चौराहा, मुल्तानी मोड़, रतन सिनेमा रोड, सत्येंद्र चंद्र गुड़िया मार्ग से होते हुए वापस महाराणा प्रताप चौक तक चलाया गया.
पढ़ें- उत्तराखंड में फिर बढ़ सकते हैं बिजली के दाम, UPCL की साल में दूसरी बार 12% का करंट लगाने की तैयारी

अतिक्रमण विरोधी अभियान से व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा. सूचना पाकर मौके पर व्यापार मंडल पदाधिकारी भी पहुंच गए. उन्होंने प्रशासन से अतिक्रमण को ही हटाये जाने की मांग की. इस दौरान टीम ने नालियों से बाहर निकल रहे अतिक्रमण को हटाया. साथ ही दुकानों के बोर्ड समेत अन्य अतिक्रमण करने वाली चीजों को अपने कब्जे में ले लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details