खटीमा: लोहियाहेड रोड स्थित पोलिप्लेक्स फैक्ट्री प्रबंधन ने लंबे समय से सड़क के फुटपाथ पर कब्जा किया हुआ है. फैक्ट्री ने इस फुटपाथ को अपने श्रमिकों का वाहन स्टैंड बना दिया है. लाख कोशिशों के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन फुटपाथ पर हुए इस अतिक्रमण को नहीं हटवा पा रहा है.
फुटपाथ पर पोलिप्लेक्स फैक्ट्री का कब्जा एक ओर जहां प्रशासन अतिक्रमण हटाने के नाम पर तमाम कार्रवाई कर वाहवाही लूटता है वहीं इसके ठीक उलट तस्वीर लोहियाहेड रोड स्थित पोलिप्लेक्स फैक्ट्री से सामने आई है. जहां फैक्ट्री ने सालों से यहां फुटपाथ पर कब्जा किया हुआ है. मगर स्थानीय प्रशासन आज तक इसे हटाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया है. ग्रामीणों की लाख शिकायतों के बाद भी यहां हालात जस के तस हैं. ग्रामीणों ने फैक्ट्री मालिक की दबंगई और प्रशासन की मिली भगत को अतिक्रमण न हटने का सबसे बड़ा कारण बताया है.
पढ़ें-श्रीनगर में सरस मेले की धूम, कुटीर उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा
बता दें जिस सड़क के फुटपाथ पर पोलिप्लेक्स कारखाने ने अतिक्रमण किया है उसी मार्ग पर स्थानीय विधायक पुष्कर धामी का घर भी है. जब इस बारे में विधायक धामी से बात की गई तो उन्होंने कहा लोहियाहेड मार्ग की सड़क का पुनर्निर्माण हो रहा है, उन्होंने अधिकारियों को पहले ही निर्देशित किया है कि अगर काम में किसी भी तरह का अतिक्रमण बाधक बने तो उसे तुरंत हटाया जाए. वहीं अब इस मामले में स्थानीय प्रशासन भी अतिक्रमण की जानकारी होने की बात कह रहा है.
पढ़ें-ईको सेंसेटिव जोन में विकास नहीं होगा अवरुद्ध, जरूरत पड़ने पर जोन से बाहर होंगे गांव
बहरहाल, इसे पोलिप्लेक्स की दबंगई या ऊंची पहुंच का ही नतीजा कहा जा सकता है कि सात गांवों को जोड़ने वाले मार्ग के सड़क फुटपाथ पर अतिक्रमण कर वाहन स्टैंड बना दिया गया. पहुंच का रसूक इतना कि प्रशासन भी इस मामले में हाथ डालने को तैयार नहीं. खैर मीडिया में मामला उछलने के बाद हर कोई इस मामले में कार्रवाई की बात कह रहा है. ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि आखिर इस सड़क से अतिक्रमण कब तक हटता है.