काशीपुर:नगर के खालसा मोहल्ला में एक कुएं पर अतिक्रमण के विरोध में मोहल्लावासियों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई. साथ ही अतिक्रमणकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसआई विनोद जोशी ने मौके पर पुलिस फोर्स भेजकर अतिक्रमण रुकवा दिया है.
पार्षद नजमी अंसारी ने बताया कि खालसा मोहल्ला में वर्षों पुराना कुआं है. जिसके चारों ओर नगर निगम की जमीन है. खाली जमीन और कुएं पर एक व्यक्ति कब्जा करने की नीयत से लोहे के एंगिलों से बाउंड्री बना रहा है. जबकि कुएं पर बीते चार दिसंबर को नगर निगम ने अतिक्रमण हटाया था.