उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: वर्षों पुराने कुएं पर अतिक्रमण, गुस्साए ग्रामीणों ने दर्ज कराई शिकायत - Encroachment News in Kashipur

खालसा मोहल्ला में एक कुएं पर अतिक्रमण के विरोध में मोहल्लावासियों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फिलहाल निर्माण कार्य रुकवा दिया है.

काशीपुर में अतिक्रमण न्यूज Encroachment News in Kashipur
पुलिस में शिकायत दर्ज कराते खालसा मोहल्ला के लोग

By

Published : Dec 16, 2019, 6:20 PM IST

काशीपुर:नगर के खालसा मोहल्ला में एक कुएं पर अतिक्रमण के विरोध में मोहल्लावासियों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई. साथ ही अतिक्रमणकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसआई विनोद जोशी ने मौके पर पुलिस फोर्स भेजकर अतिक्रमण रुकवा दिया है.

काशीपुर में वर्षों पुराने कुएं पर अतिक्रमण कर रहे लोग.

पार्षद नजमी अंसारी ने बताया कि खालसा मोहल्ला में वर्षों पुराना कुआं है. जिसके चारों ओर नगर निगम की जमीन है. खाली जमीन और कुएं पर एक व्यक्ति कब्जा करने की नीयत से लोहे के एंगिलों से बाउंड्री बना रहा है. जबकि कुएं पर बीते चार दिसंबर को नगर निगम ने अतिक्रमण हटाया था.

लेकिन आरोपी ने फिर से अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है. जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने अतिक्रमण करने से मना किया तो वह आरोपी मारपीट पर उतारू हो गया. जिसे लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.

ये भी पढ़े:थोक मुद्रास्फीति नवंबर में बढ़कर 0.58 फीसदी पहुंची

नजमी अंसारी ने बताया कि एसएसआई विनोद जोशी ने मौके पर पुलिस भेजकर निर्माण को रुका दिया है. साथ ही आरोपी से जमीन संबंधी अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details