उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारत-नेपाल सीमा पर वनकर्मियों पर तस्करों ने की फायरिंग, वनकर्मी घायल - लकड़ी तस्करों ने वनकर्मी को मारी गोली

वनकर्मी रात में गश्त कर रह थे, तभी लकड़ी तस्करों ने उन पर फायरिंग कर दी. जिसमें एक वन कर्मी घायल हो गया है. वन कर्मियों की तरफ से जवाबी फायरिंग की है, लेकिन इसी बीच तस्कर मौके देखकर फरार हो गए.

khatima
घायल वन कर्मी का इलाज करते डॉक्टर

By

Published : Nov 3, 2020, 10:21 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 10:38 PM IST

खटीमा: भारत-नेपाल सीमा पर गश्त कर रहे वनकर्मियों पर लड़की तस्करों ने फायर झोंक दिया. इस मुठभेड़ एक वनकर्मी घायल हो गया. वहीं, जवाबी कार्रवाई में हुई फायरिंग के बाद तस्कर मौके से नेपाल की ओर फरार हो गए. घायल वनकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. जबकि, वन विभाग ने झनकईया थाने में अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

जानकारी के मुताबिक, रात्रि गश्त में दौरान वनकर्मियों को नखाताल वन क्षेत्र में कुछ चहलकदमी दिखाई दी. जिसे ही वन कर्मियों ने उन्हें रुकने को कहा तो लकड़ी तस्करों ने वनकर्मियों पर फायर झोंक दी. लकड़ी तस्करों द्वारा की गई इस अचानक फायरिंग में एक वन कर्मी विवेक कुमार घायल हो गया.

वनकर्मी घायल.

पढ़ें-राजधानी में चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, 12 साल का आरोपी

वहीं, जवाबी फायरिंग के बाद अज्ञात लकड़ी तस्कर नेपाल की ओर भाग गए. जिसके बाद वनकर्मियों को मौके से दो साइकिल में लदे साल के लट्ठे और एक मोबाइल बरामद हुआ है. जिसमें नेपाल का सिम लगा हुआ था. वहीं, खटीमा वन रेंजर राजेंद्र सिंह मनराल को पूरे घटनाक्रम की सूचना दी गई. जिसके बाद घायल वन कर्मी विवेक कुमार का वन अधिकारियों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

रेंजर ने बताया कि रात को नेपाल सीमा के पास गश्त के दौरान वन कर्मियों का लकड़ी तस्करों से आमना-सामना हुआ. जिसमें दोनों तरफ से फायरिंग की गई. इस फायरिंग में वन कर्मी विवेक कुमार को गोली लगी है, जिसका इलाज जारी है. साथ ही अज्ञात लकड़ी तस्करों के खिलाफ झनकईया थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

Last Updated : Nov 3, 2020, 10:38 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details