खटीमा: राज्य सरकार द्वारा विद्युत विभाग का निजीकरण किए जाने के विरोध में खटीमा स्थित एसडीओ कार्यालय में विभाग के कर्मचारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही हाथों में काली पट्टी बांधकर पूरे दिन कार्य किया.
खटीमा विद्युत विभाग के ऑफिस में विभाग के कर्मचारियों ने निजीकरण का विरोध किया. बैठक के दौरान विद्युत कर्मियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
निजीकरण के विरोध में उतरे विद्युत कर्मचारी पढ़े-कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज AIIMS ऋषिकेश में हुए भर्ती, परिवार के पांच सदस्य भी भर्ती
एसडीओ अनुज त्रिपाठी ने बताया कि के इस निर्णय का प्रदेश के सभी विद्युत कर्मी विरोध कर रहे हैं. क्योंकि विद्युत विभाग के निजीकरण का सबसे ज्यादा प्रभाव राज्य की जनता, किसानों और विद्युत कर्मियों पर पड़ेगा. वहीं निजीकरण से विद्युत की कीमतें भी बढ़ जाएंगी. जिसके चलते सभी विद्युत कर्मियों सरकार के इस फैसले के विरोध में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि सरकार अभी भी नहीं चेती तो पूरे प्रदेश में आंदोलन करने को विवश होंगे.