रुद्रपुर: जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात राजस्व और मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों के खिलाफ अधीनस्थ कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है. ऐसे में गुरुवार को अधीनस्थ कर्मचारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर अधिकारियों के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि उच्चाधिकारियों द्वारा उनका उत्पीड़न किया जा रहा है.
अधीनस्थ कर्मचारियों का आरोप है कि राजस्व और मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों द्वारा लगातार उनका उत्पीड़न किया जा रहा है. उनका कहना है कि बिना कारण के उच्चाधिकारियों द्वारा उनका वेतन रोका जाता है. साथ ही मुख्य प्रशासनिक अधिकारी से जबरन पेशकार का कार्य कराया जा रहा है. इतना ही नहीं मनमाने ढंग से कलेक्ट्रेट का पुर्नगठन कर जूनियर कर्मचारियों से सीनियरों का कार्य कराया जाता है.