उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इस वजह से अब होली मना रहे उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारी

पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने और पदोन्नति पर लगी रोक हटाने की मांग को सरकार ने मान लिया. इस पर कर्मचारियों ने इसे कार्मिक एकता की जीत बताते हुए जमकर जश्न मनाया.

kashipur
मांगे पूरी होने पर कर्मियों ने खेली फूलों की होली

By

Published : Mar 19, 2020, 5:18 PM IST

Updated : Mar 19, 2020, 6:03 PM IST

काशीपुर:बीते दो मार्च से हड़ताल पर डटे कर्मियों के आगे आखिरकार सरकार को झुकना पड़ा. जनरल-ओबीसी अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल समाप्त कर गुरुवार को तहसील परिसर में एकत्रित्र हुए. इस दौरान आंदोलित कर्मियों ने फूलों से होली खेलकर सरकार का आभार जताया.

इस वजह से अब होली मना रहे उत्तराखंड के सरकारी कर्मचारी

पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने और पदोन्नति पर लगी रोक हटाने की मांग को सरकार ने मान लिया. इस पर कर्मचारियों ने इसे कार्मिक एकता की जीत बताते हुए तहसील परिसर में जमकर जश्न मनाया. इसके तहत काशीपुर में कर्मचारियों ने फूलों की होली खेलकर सरकार का आभार जताया.

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस: रुद्रपुर में सार्वजनिक और सरकारी कार्यालयों को किया गया सैनिटाइज

बता दें कि जनरल ओबीसी एंप्लाइज एसोसिएशन बीते दो मार्च से प्रदेश भर में पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ तथा उच्चतम न्यायालय के द्वारा दिए गए आदेश का पालन करने को लेकर पूरे प्रदेश भर में आंदोलनरत थे. बीते दिनों काशीपुर के तहसील परिसर में जनरल ओबीसी अधिकारी कर्मचारी संगठन के बैनर तले हड़ताल में शामिल विभिन्न विभागों के दर्जनों कर्मचारियों ने उत्तराखंड सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए एक यज्ञ का आयोजन भी किया. इसी क्रम में गुरुवार को कर्मियों ने तहसील परिसर में फूलों की होली खेली. साथ ही सरकार का आभार जताया.

Last Updated : Mar 19, 2020, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details