बाजपुर:उधम सिंह नगर जिले में हाथियों का तांडव दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है. जिसमें वन विभाग किसी भी प्रकार की कार्रवाई करते नहीं दिख रहा है. मामला जनपद के गूलरभोज चौकी का है, जहां हाथी के हमले में किसान की दर्दनाक मौत से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है. वहीं अभी तक क्षेत्र में हाथियों के हमले से चार लोगों की जान जा चुकी है.
उधम सिंह नगर के गूलरभोज डैम पार गांव में देर रात हाथी ने एक किसान पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद से ग्रामीणों में वन विभाग को लेकर आक्रोश बना हुआ है. आपको बता दें कि घटना रविवार रात करीब 10 बजे की है, जहां किसान पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया. हाथी ने उसे सूंड में उठाकर इतनी बुरी तरह से जमीन पर पटका जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गयी.