खटीमाःउधमसिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा से लगे किलपुरा के जंगल में एक टस्कर हाथी का शव मिला. आशंका जताई जा रही है कि दो हाथियों के आपसी संघर्ष में हाथी की मौत हुई है. वन विभाग की टीम ने हाथी के शव को कब्जे में ले लिया है. वन विभाग ने दो पशु चिकित्सकों को पोस्टमॉर्टम का जिम्मा सौंपा है.
खटीमा के किलपुरा रेंज में मिला हाथी का शव, आपसी संघर्ष में मौत की आशंका - खटीमा ताजा समाचार
खटीमा के किलपुरा वन रेंज में एक हाथी का शव मिला है. आशंका जताई जा रही है कि आपसी संघर्ष में हाथी की मौत हुई है. वन विभाग ने दो पशु चिकित्सकों को हाथी के पोस्टमॉर्टम का जिम्मा सौंपा है.
बुधवार को तराई पूर्वी वन प्रभाग की किलपुरा वन रेंज के रेंजर को कुछ ग्रामीणों ने सूचना दी कि भूड़ाबाग गांव के किनारे जंगल में एक हाथी घायल अवस्था में पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही किलपुरा रेंजर जीवन चंद्र उप्रेती वन कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वन कर्मियों ने जांच की तो पता चला कि हाथी की मौत हो चुकी है.
इसके बाद रेंजर जीवन चंद्र ने तत्काल उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना दी. जीवन चंद्र का कहना है कि प्रथम दृष्टया हाथी की मौत हाथियों के आपसी संघर्ष के कारण प्रतीत हो रही है. फिलहाल हाथी की मौत का असली कारण जानने के लिए वन विभाग द्वारा दो पशु चिकित्सकों से शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. पोस्टमॉर्टम के बाद हाथी को दफनाया जाएगा.