खटीमा: किलपुरा और खटीमा वन क्षेत्र को हाथी कॉरिडोर के रूप में जाना जाता है. जिसके चलते इन इलाकों में हाथियों की मूवमेंट लगातार होगी रहती है. इसी क्रम में एक बार फिर टस्कर हाथी जंगल से ग्रामीण इलाकों में दस्तक दे रहे हैं. जिस वजह से अब ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों से बचाव की मांग की है.
ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में पिछले एक महीने से हाथियों का आतंक फैला हुआ है. टस्कर हाथी आए दिन खटीमा और किलपुरा रेंज से लगे आबादी वाले इलाकों में घुसकर घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. साथ ही एक युवक की जान भी ले चुके हैं. जिससे ग्रामीण काफी दहशत में हैं और वन विभाग से हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं.