कालाढूंगी: नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 में सभासद पद के लिए रविवार को उपचुनाव के लिए मतदान होने हैं. इस चुनाव में 577 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. पुष्कर कत्यूरा की अध्यक्षता में 2 दिसंबर 2018 को गठित होने वाले 7 सभासद वाले नगर पंचायत बोर्ड के कार्यकाल का अभी तकरीबन 15 महीनों का समय बचा हुआ है, लेकिन वार्ड नंबर 4 की सभासद आयशा परवीन के किसी कारण त्याग पत्र देने के बाद यहां उपचुनाव हो रहे हैं.
निर्वाचन अधिकारी रेखा कोहली के निर्देशन में प्रशासनिक अमला चुनाव संपन्न कराने की तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं, उपचुनाव को लेकर वार्ड में चहल पहल बनी हुई है. यह सीट महिला आरक्षित है. पूर्व सभासद नसीम और वार्ड नंबर 3 के सभासद मो. दानिश की पत्नी नगमा नसीम मैदान में हैं.
यहां 274 महिला और 303 पुरुष मतदाता है. वार्ड में जहां नसीम बीते चुनाव में कुछ मतों के अंतर से पराजित हुई थीं. चुनाव में इस बार यहां चुनाव माहौल क्या करवट लेगा, यह आने वाला समय ही बताएगा. निर्वाचन अधिकारी रेखा कोहली ने कहा रविवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक राजकीय इंटर कॉलेज कालाढूंगी में मतदान होगा. जबकि 14 जून को मतगणना होगी. मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. चुनाव और मतगणना के समय सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे.
ये भी पढ़ें:International Yoga Day: उत्तराखंड के 75 हेरिटेज स्थल पर आयोजित होंगे कार्यक्रम
नगर पालिका परिषद गोपेश्वर में भी होगा मतदान:वहीं, नगर पालिका परिषद गोपेश्वर में रिक्त अध्यक्ष पद पर 12 जून रविवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. मतदान के एक दिन पूर्व शनिवार को स्पोटर्स स्टेडियम गोपेश्वर से सभी 18 पोलिंग पार्टियों को जरूरी चुनाव सामग्री के साथ उनके पोलिंग बूथों के लिए रवाना किया गया. प्रत्येक पोलिंग पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी, तीन मतदान अधिकारी सहित सुरक्षा कार्मिक शामिल है. सभी पोलिंग पार्टियां अपने मतदेय स्थल पर पहुंच चुकी है. रविवार को सुबह ठीक 8 बजे से मतदान प्रारंभ होगा. मतदाता बैलेट पेपर से होगा.
नगर पालिका गोपेश्वर में कुल 11 वार्ड है. मतदाताओं की सुविधा के लिए इन सभी 11 वार्डों में 18 मतदेय स्थल बनाए गए है. नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की ओर से प्रत्याशी पुष्पा पासवान, कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र लाल भारती और निर्दलीय प्रत्याशी सोहन लाल चुनाव मैदान में है. जबकि चौथे प्रत्याशी के रूप में नोटा भी रहेगा.
गोपेश्वर नगर पालिका में कुल 12903 मतदाता अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. जिसमें 6580 पुरूष और 6323 महिला मतदाता शामिल है. मतदान हरे रंग के बैलेट पेपर पर होगा. मतदान समाप्ति के बाद सभी मतपेटियों को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में जमा कर सील किया जाएगा. आगामी 14 जून को मतगणना संपन्न होने के साथ ही चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा.