रुद्रपुर:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू (model code of conduct in uttarakhand) हो गई है. चुनाव आचार संहिता लागू होते ही जिला स्तर पर निर्वाचन आयोग की टीम सक्रिय हो गई है. प्रदेशभर में राजनीतिक दलों के बैनर व होर्डिंग्स उतारने शुरू कर दिए हैं.
आज 8 जनवरी को जैसे ही उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तारीख का ऐलान हुआ, उसी के साथ निर्वाचन आयोग की टीम ने रुद्रपुर में सरकारी सम्पतियों से राजनीतिक दलों के बैनर व होर्डिंग्स उतारने शुरू कर दिए थे.
पढ़ें-Uttarakhand Elections 2022: 14 फरवरी को वोटिंग, 10 मार्च को नतीजे, आचार संहिता लागू
उप निर्वाचन अधिकारी ललित मिश्र ने बताया कि 9 आरओ और 27 एआरओ को सरकारी, पब्लिक प्रोपर्टी और बिना परमिशन के लगे हुए होडिंग हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा सभी टीमों को एक्टिव कर दिया गया है. चुनाव में शराब और धनबल पर रोक लगाने के लिए भी पुलिस को निर्देशित किया गया है.
उप निर्वाचन अधिकारी ललित मिश्र ने कहा कि किसी भी दल को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने नहीं दिया जाएगा, जो भी दल या नेता चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि निर्वाचन आयोग ने शनिवार को शाम 3.30 बजे प्रेस वार्ता की थी, जिसमें मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने पांचों राज्यों ने होने वाले चुनावों की घोषणा की थी. उत्तराखंड में एक ही चरण में 14 फरवरी को चुनाव कराया जाएगा और सभी राज्यों के साथ नतीजे 10 मार्च को जारी होंगे.