उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आवारा कुत्तों के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत, मां को बचाने आई बेटी को भी किया घायल - Khatima Latest News

आमखेड़ा गांव में जब बुजुर्ग महिला को कुत्तों ने हमला कर दिया, जिससे बुजुर्ग महिला की मौत हो गई.मां को बचाने गयी बेटी को भी कुत्तों ने हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया है. तारो कौर 15 दिन पहले अपनी बेटी सुनीता कौर से मिलने उसके घर आमखेड़ा गांव में आई थी.

khatima
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 15, 2022, 7:11 AM IST

खटीमा: नानकमत्ता थाना क्षेत्र के आमखेड़ा गांव में बीते शाम एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया, जब बुजुर्ग महिला को कुत्तों ने हमला कर दिया, जिससे बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मां को बचाने आई बेटी को भी कुत्तों ने हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया है. वहीं शोर सुनने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आवारा कुत्तों को वहां से भगाया.

धूमखेड़ा गांव में 70 वर्षीय महिला तारो कौर पर गली के आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. तारो कौर 15 दिन पहले अपनी बेटी सुनीता कौर से मिलने उसके घर आमखेड़ा गांव में आई थी. बीते सायं उसे अचानक कई कुत्तों की भौंकने की आवाज आई, उसने देखा की जंजीर से बंधे उनके पालतू कुत्ते पर गली के आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया है. तारो कौर आवारा कुत्तों को भगाने लगी तो आवारा कुत्तों ने उन पर ही हमला कर दिया. मां के चीखने की आवाज सुनकर सुनीता कौर आईं तो आवारा कुत्तों ने उस पर भी हमला कर दिया.

पढ़ें-CCTV में कैद हुआ बाइक चोर का शातिराना अंदाज, हरिद्वार में ऐसे उड़ाई मोटरसाइकिल

मां बेटी के चीखने की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग पहुंचे और बमुश्किल गली के आवारा कुत्तों को वहां से भगाया. परिजनों द्वारा आनन-फानन में दोनों घायलों को नानकमत्ता के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने तारो कौर को मृत घोषित कर दिया और सुनीता कौर को हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजनों द्वारा सुनीता कौर को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं नानकमत्ता के ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details