खटीमा: नानकमत्ता थाना क्षेत्र के आमखेड़ा गांव में बीते शाम एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया, जब बुजुर्ग महिला को कुत्तों ने हमला कर दिया, जिससे बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मां को बचाने आई बेटी को भी कुत्तों ने हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया है. वहीं शोर सुनने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आवारा कुत्तों को वहां से भगाया.
धूमखेड़ा गांव में 70 वर्षीय महिला तारो कौर पर गली के आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. तारो कौर 15 दिन पहले अपनी बेटी सुनीता कौर से मिलने उसके घर आमखेड़ा गांव में आई थी. बीते सायं उसे अचानक कई कुत्तों की भौंकने की आवाज आई, उसने देखा की जंजीर से बंधे उनके पालतू कुत्ते पर गली के आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया है. तारो कौर आवारा कुत्तों को भगाने लगी तो आवारा कुत्तों ने उन पर ही हमला कर दिया. मां के चीखने की आवाज सुनकर सुनीता कौर आईं तो आवारा कुत्तों ने उस पर भी हमला कर दिया.