काशीपुर: शहर के रामनगर रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक अधेड़ की मौत हो गई. अधेड़ की उम्र 48 साल बताई जा रही है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार देर रात रामनगर रोड पर स्टेडियम तिराहे के पास पैदल टहल रहे अधेड़ को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ को काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त पिथौरागढ़ के सेनरा सेलवन के रहने वाले दान सिंह पुत्र उत्तम सिंह के रूप में हुई है, जोकि काशीपुर में रामनगर रोड स्थित पंजाबी ग्रिल में कार्य करता था.