सितारगंजः क्षेत्र के एक गांव की मासूम बच्ची के साथ अधेड़ द्वारा दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. अधेड़ बच्ची को बहला फुसला कर ले गया था लेकिन बच्ची के रोने की आवाज सुन देवदूत बनकर आए दो व्यक्तियों ने बच्ची को अधेड़ के चंगुल से छुड़वाया. बच्ची की मां ने शक्तिफार्म चौकी में मामले की तहरीर दे दी है.
महिला के अनुसार उसकी छह वर्ष की बेटी घर के पास ही रास्ते में खेल रही थी. इसी दौरान 55 वर्षीय व्यक्ति वहां पहुंचा और बच्ची को टॉफी दिलाने के बहाने बहला फुसलाकर अपने घर ले गया.
आरोप है कि अधेड़ ने उससे जबरन शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया. रोने पर उसके साथ मारपीट भी की. उसके रोने की आवाज सुनकर दो व्यक्ति वहां पहुंच गये और बच्ची को छुड़ाकर उसके घर लाए.
यह भी पढ़ेंः शादी का झांसा देकर मानव तस्करी करने वाले 6 लोग गिरफ्तार, दो नाबालिग लड़कियां भी बरामद
महिला का कहना है कि उसकी पुत्री के शरीर में सूजन और चोट के निशान भी थे. पुत्री ने बताया कि उसे चाकू दिखाकर जान से मारने का प्रयास भी किया गया. बाद में महिला ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.