बाजपुर:कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने एकलव्य आवासीय विद्यालय भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. सरकार ने 16.50 करोड़ की मंजूरी देते हुए 11 करोड़ 50 लाख की धनराशि अवमुक्त कर दी है. साथ ही विद्यालय के लिए लगभग 15 एकड़ जमीन ग्राम दियोहरी में चयनित की गई है.
जनजाति के बच्चों को नववर्ष में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने तोहफा दिया है. जिसके तहत काफी समय से लंबित एकलव्य विद्यालय को अब धरातल पर उतारा जाएगा.
एकलव्य आवासीय विद्यालय का शिलान्यास किया. ये भी पढ़ें:चमोली के कई गांवों में आज भी नहीं मोबाइल कनेक्टिविटी, कैसे साकार होगा डिजिटल इंडिया का सपना?
बता दें कि, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा पहले एकलव्य आवासीय विद्यालय का शिलान्यास किया जाना था. लेकिन मौसम खराब होने के चलते उनका बाजपुर दौरा रद्द हो गया. जिसके चलते कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने एकलव्य आवासीय विद्यालय का शिलान्यास किया. इस परियोजना में 12 करोड़ की लागत से भव्य विद्यालय भवन, 4.5 करोड़ की लागत से छात्रावास बनाया जाएगा. कक्षा छह से 12वीं तक जनजाति के 420 बच्चों के शिक्षण की व्यवस्था की जाएगी. विद्यालय में ड्रेस, पढ़ाई, पाठ्य-पुस्तकें, रहना और खाना सबकुछ नि:शुल्क मिलेगा.