उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' अभियान का आगाज, सांस्कृतिक एकता को मिलेगा बढ़ावा - भारत में राष्ट्रीय अभियान

एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत शनिवार को सूचना प्रसारण मंत्रालय ने काशीपुर में प्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जिसको लेकर नीझड़ा स्थित शिवालिक होली माउंट एकेडमी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया.

ek Bharat Shreshtha Bharat campaign
काशीपुर में एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान का आगाज.

By

Published : Feb 16, 2020, 7:31 AM IST

काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर जिले में एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान का आगाज हो गया है. शनिवार को सूचना प्रसारण मंत्रालय ने नीझड़ा स्थित शिवालिक होली माउंट एकेडमी में कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने एकता-अखंडता को बढ़ावा देते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये.

एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान को लेकर छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिला. कार्यक्रम के दौरान भाषण, रंगोली और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत प्रदर्शनी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

पढ़ें:यूएस कार्निवल में सीएम त्रिवेंद्र ने लिया हिस्सा, उद्योगों को बढ़ावा देने पर जोर

मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो राजेश सिन्हा ने बताया एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान दो मार्च तक राज्य के विभिन्न जिलों में चलाया जाएगा. कार्यक्रम के तहत प्रदर्शनी वैन गदरपुर, भीमताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, हरिद्वार, टिहरी, उत्तरकाशी, पौढ़ी, रूद्रप्रयाग और चमोली होते हुए देहरादून पहुंचेगी.

पढ़ें:मिशन 2022 के लिए अभी से जुटे बंशीधर भगत, कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

वहीं, मुख्य वक्ता डॉ. यशपाल रावत और शिक्षिका नमिता पंत ने कहा देश की संस्कृति को बचाए रखने के लिए प्रधानमंत्री ने इस अभियान की शुरूआत की है. राष्ट्रीय एकता मजबूत करने के लिए प्रदर्शनी वैन के जरिए विविध संस्कृति, विरासत, खानपान, हस्तकलाओं और रीति-रिवाजों को प्रदर्शित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details