रुद्रपुर: बस डिपो रुद्रपुर में कई महीनों से खड़ी एक बस के अंदर आठ फिट लंबा अजगर मिलने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में चालक ने इस सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया. जिसमें बाद कर्मचारियों ने राहत की सांस ली.
घटना रुद्रपुर बस डिपो की है. जहां आज सुबह कई महीनों से खड़ी रोडवेज की बस को स्टार्ट करने जैसे ही चालक अपनी सीट पर बैठा तो अचानक उसकी नजर इंजन पर मौजूद अजगर पर पड़ी. ऐसे में वो बस से चिल्लाते हुए कूद गया. वहीं, शोर सुनकर आसपास के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो अजगर को बस में देख उनके होश फाख्ता हो गए.