खटीमा:सीमांत क्षेत्र खटीमा में फिर गेहूं के खेत में आग लग गई. आग से आठ एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जल कर राख हो गई. जंगल जोगीठेर गांव में लगी आग में 3 किसानों की फसल जली है. सूचना पर पटवारी ने मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लिया.
आग ने बर्बाद कर दी किसानों की मेहनत, आठ एकड़ में लगा गेहूं जलकर हुआ राख - Khatima Farmer Farming News
आग ने खटीमा में किसानों की मेहनत को राख कर दिया है. खेतों में खड़ी आठ एकड़ गेहूं की फसल जलकर बर्बाद हो गई है.
आठ एकड़ में लगा गेहूं जलकर हुआ राख
ये भी पढ़िए: नानकमत्ता में 675 ग्राम चरस बरामद, नाले में कूदकर फरार हुआ तस्कर
गुरुवार को फिर खटीमा के जंगल जोगीठेर गांव में शाम को अचानक लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते आग से 8 एकड़ फसल जलकर राख हो गई. किसान जोगिंदर सिंह, गुरदयाल सिंह और परविंदर सिंह को फसल जलने से भारी नुकसान हुआ है. पटवारी द्वारा आग के कारण जली फसल से हुए नुकसान का जायजा लिया गया.