उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

LOCKDOWN: फीकी पड़ी ईद की रंगत, बाजारों में सन्नाटा

कोरोना महामारी के चलते लोगों की ईद फीकी हो गई है. बाजारों में सन्नाटा फैला हुआ है.

Eid faded due to Corona virus
कोरोना वायरस के चलते ईद फीकी हुई.

By

Published : May 24, 2020, 6:53 PM IST

Updated : May 25, 2020, 10:19 AM IST

काशीपुर: कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना महामारी के चलते लोगों की ईद फीकी हो गई है. बाजारों में दुकानदारों को भी मायूसी हाथ लग रही है. काशीपुर में कोरोना ने ईद पर ग्रहण लगा दिया है. जहां इस बार लोगों के चेहरे पर ईद की रौनक गायब दिखाई दे रही है. वहीं बाजारों में भी भीड़ नहीं है. जिसकी वजह से इस त्योहार के सीजन में दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.

फीकी पड़ी ईद की रंग.

काशीपुर के बाजार रमजान का महीना शुरू होने से पहले ही खजला फैनी और सेंवई से पट जाती थीं. लेकिन इस बार कोरोना ने दुकानदारों के अरमानों पर पानी फेर दिया है. काशीपुर में सेंवई की दुकान लगाने वाले शहजाद अली का कहना है कि रमजान के महीने में अच्छी कमाई से हम अपने परिवार का गुजारा करते थे.

लेकिन इस बार कोरोना ने सब कुछ बिगाड़ दिया है. बाजारों में सन्नाटा है और बिक्री ना के बराबर हो रही है. पिछले साल के मुकाबले इस बार 10 प्रतिशत ही व्यापार रहा है. संक्रमण को देखते हुए अब लोग एक-दूसरे के घरों में ना जाकर अपने घरों में ही ईद मनाने की तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:LOCKDOWN: बिना पास 'माननीय' के बेटे पहुंचे उर्गम गांव, ग्रामीणों ने घेरा

कोरोना वायरस के फैलने के डर से पहले ही मस्जिदों में सामूहिक नमाज पर रोक है. ऐसे में मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ भी नहीं जुटेगी. ईद को देखते हुए जिला प्रशासन ने मस्जिदों में 5 लोगों को मौजूद रहने की अनुमति दी है.

Last Updated : May 25, 2020, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details